कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में सीईओ रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। कोलीपुरा निवासी प्रकाश सक्सेना ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि उसके खेत की ओर जाने वाले रास्ते पर कुछ ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया है, जिससे काफी परेशानी हो रही है, जिस पर उन्होने एसडीएम हरदा को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। ग्राम जत्राखेड़ी, धनकार और दीपगांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि उनके गांव में अतिक्रमण की बहुत समस्या है, जिससे ग्रामीणजन परेशान हो रहे है, जिस पर उन्होने तहसीलदार सिराली को गांव में शिविर लगाकर अतिक्रमण चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। ग्राम सिरकम्बा निवासी विजेन्द्र ने कृषि भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने के लिए कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन दिया, जिस पर उन्होने संबंधित तहसीलदार को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। बारंगा निवासी परमानन्द विश्नोई ने अपनी भूमि का सीमांकन कराने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने तहसीलदार को सीमांकन कराने के लिए निर्देशित किया। खिरकिया तहसील के ग्राम गोपालपुरा निवासी राजकुमार माली ने सार्वजनिक रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाने का अनुरोध कलेक्टर श्री गर्ग से किया। राजकुमार ने बताया कि अतिक्रमण के कारण वह अपने खेत तक नहीं जा पा रहा है, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने तहसीलदार खिरकिया को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। सांई आर्या कॉलोनी हरदा निवासी नागरिकों ने कॉलोनी में पेयजल समस्या की ओर कलेक्टर श्री गर्ग का ध्यान आकर्षित कराया, जिस पर उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पेयजल समस्या का एक सप्ताह में निराकरण करने के निर्देश दिए।

Views Today: 2

Total Views: 188

Leave a Reply

error: Content is protected !!