अनोखा तीर, हरदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ अभाविप के प्रांत मंत्री आयुष पाराशर, जिला शिक्षा अधिकारी एलएन प्रजापति, एसडीओपी राजेश्वरी महोबिया ने किया। खेल प्रमुख भूपेंद्र तोमर ने बताया कि मध्यभारत प्रांत के आव्हान पर ग्रीष्मकालीन योजना अंर्तगत स्थानीय नेहरू स्टेडियम में मंगलवार से क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें जिले की ३२ टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति ने कहा कि अभाविप शिक्षा क्षेत्र के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभा रही है। अभाविप एक ऐसा छात्र संगठन हैं, जो सभी क्षेत्रों के विद्यार्थियों का ध्यान रखता है। एसडीओपी राजेश्वरी महोबिया ने कहा कि अभाविप के माध्यम से की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से हरदा के क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर अभाविप के प्रान्त मंत्री आयुष पाराशर ने कहा कि अभाविप केवल आंदोलन प्रदर्शन नहीं अपितु हर रुचि के कार्यक्रम करने में विश्वास रखता हैं। पहले दिन पांच मैच हुए इस मौके पर क्रिकेट प्रतियोगिता के सहयोगी नितेश बादर, दीपेश विश्नोई, नीरज लाठी, बसंत राजपूत, विराट सिंह मोंटी 11 एवं अभाविप के जिला संयोजक पुरुषोत्तम झिंझोरे, सह संयोजक सुमंत वाष्ठ, निखिल चंद्रवंशी, कलामंच प्रमुख मयंक काले, रूपल बंसल, लिसिका, फाल्गुनी, दीपेश, शुभम, देवेंद्र, निलेश, आदित्य, उदय, सुमित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 52