यह बात गलत है…

schol-ad-1

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के नई सब्जी मंडी तिराहे पर आवारा सांड की मौजूदगी का दृश्य है। जो तिराहे के अलावा सब्जी मंडी व कांपलेक्स के आसपास विचरण करता है। इतना ही नही, ये आवारा सांड कभी भी विभर जाता है। जिसके चलते अफरा-तफरी मच जाती है। खासकर बड़े-बुजुर्ग व महिलाओं को असुविधा होती है। क्योंकि सब्जी मंडी के अलावा अस्पताल, नेहरू स्टेडियम क्षेत्र, पुलिस थाना, कचहरी, बस तथा रेलवे स्टेशन जाने के लिये लोग यहीं से होकर गुतरते हैं। हालांकि इन जगहों पर जाने के लिये अन्य मार्ग भी हैं। परंतु सीधा एवं सरल ज्यादातर इसी मार्ग का बेहतर माना जाता है। यही वजह है कि यहां चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था की उम्मीद की जाती है। लेकिन आवारा मवेशी, मनचाही जगह पर पार्किंग, हाथठेलों की बेतरतीब कतार तथा यहां-वहां कचरा फेंकने की समस्या अब भी बरकरार है। शहरवासियों के सुविधार्थ इन समस्या का समाधान जरूरी है। इधर, इन सबके अभाव में लोग चुटकी लेना नही चूकते, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 62

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!