मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधिमंडल

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। राजधानी स्थित वल्लभ भवन में मंगलवार को मीणा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान सीएम श्री चौहान को समाज क प्रमुख मांगों से अवगत कराने के साथ ही उन्हें पूर्ण करने की बात कही। मीणा समाज के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय संयोजक लालाराम मीणा, पूर्व जिपं अध्यक्ष लखन मीणा, लीलण मारण, अनिरूद्ध मीणा, हरदा भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, भीमासिंह, लक्ष्मीनारायण मीणा सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे। इस दौरान प्रतिनिधियों ने प्रत्येक जिला मुख्यालय पर समाज के बच्चों के लिये छात्रावास खोलने जगह का आवंटन, बोर्ड का गठन समेत अन्य मांगे रखी। जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों के प्रति भरोसा दिया है। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेशध्यक्ष वीडी शर्मा से मिला। श्री शर्मा को भी मीणा समाज की मांगों से अवगत कराकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। यहां से मीणा समाज के सदस्य कृषि कमल पटेल से मिलने पहुंचे। इस मौके पर विभिन्न मुद्दों पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ।

Views Today: 2

Total Views: 80

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!