सांसद ने भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
सांसद, महापौर, जिपं अध्यक्ष व विधायकों ने मातृशक्तियों के साथ प्रथम शो में देखी फिल्म
अनोखा तीर, खंडवा। फिल्म द केरला स्टोरी सच्चाई से भरी है सच्ची घटनाओं पर ज्वलंत बेस्ट फिल्म है। जो पीडि़त परिवारों की आपबीती सच्चाई को प्रदर्शित करती है कैसी कहानी जो सोचने पर मजबूर कर देगी एल्बम में संवाद सिंपल है लेकिन उनमें इतना दम है कि सीधे जाकर दिल को लगते हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि फिल्म में दिखाया गया कि केरल में हजारों हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को इस्लाम धर्म में कन्वर्ट किया गया है। उनके साथ शादी का ढोंग रचकर उनका इस्तेमाल किया गया। यह फिल्म ऐसे ही एक लड़की शालिनी की है जिसे अदा शर्मा ने नेचरल एक्टिंग के साथ प्रस्तुत किया है। उन्होंने शालिनी की भूमिका बहुत अच्छी तरह निभाई है फिल्म देखकर मातृशक्ति और बालिकाओं ने सांसद श्री पाटिल का आभार मानते हुए कहां की फिल्म पूरी सच्चाई से भरी है। जो घटना घटित हुई है हिंदू बालिकाओं के साथ केरल में उसका पूरा चित्रण फिल्म में है। यह मां बहनों के लिए ज्ञानवर्धक फिल्म है। सभी मातृशक्ति को इस फिल्म को अवश्य देखना चाहिए ताकि हमारा हृदय परिवर्तन हो सके। सांसद प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि द केरला फिल्म ऐसी कहानी है जो सोचने पर मजबूर कर देगी। फिल्म की सच्चाई ही फिल्म सबसे बड़ी जीत है। खंडवावासी और मातृशक्ति इस फिल्म को देखने के लिए काफी दिनों से प्रतीक्षारत थीं। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के अथक प्रयासों से द केरला फिल्म का प्रसारण सोमवार से इंदौर रोड स्थित अशोक टॉकीज में शुरू हुआ। सासंद ज्ञानेश्वर पाटिल के साथ टॉकीज में शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति के साथ इस फिल्म को देखा। इस दौरान सांसद श्री पाटिल ने कहा कि बरसों से केरल में धर्म परिवर्तन हर हिंदू बालिकाओं के साथ विश्वासघात करते हुए षडय़ंत्र किया जा रहा था। इस षडय़ंत्र का खुलासा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते फिल्म डायरेक्टर एवं निर्माता द्वारा हिम्मत के साथ किया गया। जन जागृति की इस फिल्म को सभी हिंदू मातृशक्ति ने परिवार सहित देखना चाहिए। यह ज्ञानवर्धक फिल्म है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रखा है।
फिल्म के शुभारंभ के अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक देवेंद्र वर्मा, नारायण पटेल, राम दंगोरे, जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तनवे, महापौर अमृता यादव, परमजीत सींग नारंग, हरीश कोटवाले, राजेश तिवारी, आशीष चटकेले, प्रवक्ता सुनील जैन, अमर यादव, चंद्रेश पचौरी, सुधांशु जैन, भरत पटेल, ममता बोरसे, इंदु दुबे, रोशनी गोलकर, अर्चना तिवारी, लीना चोरे, प्रदीप यादव, संदेश गुप्ता, हर्षदेव बिसेन, कपिल, अंजने, नेहा यादव, रश्मि तिवारी, सरिता महोदय, भावना बिल्लोरै, मंजू यादव सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थीं।
Views Today: 2
Total Views: 96