संतो के आगमन की तैयारियों में सजा सुंदरधाम आश्रम का परिसर

schol-ad-1

24 मई को संत महंतो की पेशवाई से होगा अभूतपूर्व आयोजन

स्वागत के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

विकास पवार, बड़वाह। माँ नर्मदा के पावन तट पर 24 से 30 मई तक 75वां श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन होना है। जहां देशभर के अनेक तीर्थ क्षेत्रों के संत-महंतो का आगमन 24 मई को आश्रम में होगा। उक्त विचार सुंदरधाम आश्रम के गादीपति श्रीश्री 1008 संत श्री बालकदास जी महाराज व आश्रम के व्यवस्थापक संत श्रीश्री 108 नारायणदास जी महाराज ने सोमवार को आश्रम में आयोजित पत्रकारवार्ता में व्यक्त किए। महाराज श्री ने बताया कि ब्रह्मलीन श्री सुंदरदास जी महाराज की सद्प्रेरणा से आश्रम में इस वर्ष 75वें श्री विष्णु महायज्ञ को दिव्य व भव्य अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें सात दिवसीय धार्मिक समागम के आयोजन होंगे। साथ ही आश्रम में अखंड भंडारा भी होगा। श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ 24 मई बुधवार को संत महंतो की पेशवाई के रूप में निकलने वाले चल समारोह के साथ होगा। यह पेशवाई बड़वाह के नागेश्वर मंदिर से नर्मदा रोड स्थित शासकीय कालेज तक निकाली जाएगी। यह पेशवाई ढोल-ढमाकों की गर्जना के साथ निकलेगी। जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की करीब 1100 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल समारोह में साथ चलेगी। पेशवाई में हाथी, घोड़े, इंदौर के महावीर बैंड व अग्रसेन बैंड, बडऩगर का जनता बैंड, राजकमल बैंड, नासिक की ख्याति प्राप्त महिला-पुरुषों की शिव गर्जना ढोल पार्टी, जलगांव व भुसावल की झांझ मजीरा पार्टी के साथ ही सुप्रसिद्ध भजन गायक गोपाल मिश्रा इंदौर की टीम भी पूरे चल समारोह में अपने सुमधुर संगीतमय भजनों की प्रस्तुति देगी। चल समारोह में दो विशाल रथ रहेंगे। जिसमें जगतगुरु व महामंडलेश्वर विराजित रहेंगे। इसी के साथ 11 रथ व 11 घोड़े बग्गिया भी रहेगी। जिसमे संत महात्मा विराजित होकर भक्तों को आशीर्वाद देते चलेंगे।

यह होंगे सात दिवसीय आयोजन

प्रतिदिन प्रात: 5 से 8 बजे तक मां नर्मदा जी का अभिषेक व पूजन, प्रात: 8 से दोपहर 3 बजे तक श्री विष्णू महायज्ञ, दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक श्री मदन मोहन जी महाराज जयपुर द्वारा श्रीराम कथा, शाम 7 बजे तक धर्माचार्य एवं संत भगवान के आशीष वचन, शाम 7 बजे से मां नर्मदा जी की महाआरती, रात्रि 8 से 11 बजे तक भजन संध्या, भारतवर्ष के प्रमुख स्वर साधकों के द्वारा, 30 मई गंगा दशहरा को दोपहर 3 बजे पूर्णाहुति पश्चात भंडारे प्रसादी का आयोजन होगा।

यह कलाकार देंगे प्रस्तुति

24 मई को बाबाश्री चित्र विचित्र जी महाराज वृंदावन, 25 मई को अनामिका जी जयपुर, 26 मई को श्री नरेश कुमार सैनी जी दिल्ली, 27 मई को सुरभि चतुर्वेदी जी जयपुर, 28 मई को पूनम दीदी वृंदावन बरसाना, 29 मई को संजय जी महाजन बड़वाह के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

संतों के आगमन से पहले सजा सुंदरधाम आश्रम

24 से 30 मई होने वाले इस महाआयोजन के लिए आश्रम जहां एक और विशेष रंग रोगन के साथ आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ सज गया है। वहीं आश्रम के आसपास खुले विशाल मैदान पर अलग-अलग सर्वसुविधायुक्त पंडाल भी सन्त-महंतो के विश्राम के लिए बनाए गए हैं। जिसमें सातों दिन श्रद्धालुओं को संत-महात्माओं के दर्शन व आशीर्वाद लेने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन आश्रम में होने वाली रामकथा व शाम को होने वाली भजन संध्या के लिए भी एक विशाल मंच व हजारों लोगों के बैठने के लिए भव्य पांडाल बनाया गया है। आश्रम में कलाकारों द्वारा गोवर्धन पर्वत की झांकी का भी निर्माण किया गया है व माँ नर्मदा जी की प्रतिदिन होने वाली आरती के लिए भी नर्मदा तट पर साज-सज्जा की गई है।

Views Today: 2

Total Views: 98

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!