अनोखा तीर, हरदा। स्वस्थ्य मन स्वस्थ्य तन कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला चिकित्सालय हरदा से जागरूकता रैली आयोजित की गई। रैली में मानसिक समस्या के निराकरण के लिए मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाईन नम्बर 14416 एवं 180-891-4416 की सेवा के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान नागरिकों को स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया गया तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए उपस्थित नागरिकों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.मनीष शर्मा, जिला चिकित्सालय का स्टाफ, महाविद्यालयीन छात्र, आशा कार्यकर्ता व अन्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि टेली मानस-टोल फ्री मानसिक स्वास्थ्य हेल्प लाइन सेवा 14416 अथवा 1800-891-4416 का संचालित है, जिसके माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित व्यक्तियों को सहायता एवं परामर्श प्रदान किया जा रहा है। टेली मानस अंतर्गत सेवाओं का संपूर्ण भारत में विस्तार किए जाने एवं प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से राष्ट्रीय क्रियान्वयन समिति द्वारा स्वस्थ मन स्वस्थ तनÓ अभियान प्रारम्भ किया गया है।
Views Today: 2
Total Views: 106