परशुराम प्रीमियर लीग… दूसरे दिन परशुराम पुत्रम ने फहराया परचम

schol-ad-1

 

 

अनोखा तीर, हरदा। ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय परशुराम प्रीमियर लीग के दूसरे दिन यानि शुक्रवार को कुल 3 मैच कराए गए। इस दौरान परशुराम पुत्रम टीम ने जीत दर्ज की, वहीं संत तुलसीदास इलेवन का भी जलवा बरकरार रहा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन दोनों टीम ने शानदार जीत दर्ज करके फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है। इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करने के लिये संगठन के नितेश बादर, उत्तम तेनगुरिया एवं युवा संगठन संरक्षक सुधीर शर्मा उपस्थित रहे। जिन्होंनें सभी टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बेहतर खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। आयोजन समिति के विवेक पाराशर ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन रेणुका पुत्रम बनाम संत तुलसीदास इलेवन के बीच हुए मुकाबले में संत तुलसीदास इलेवन विजयी रहा। इस मैच में आनंद दीक्षित मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं गालव टाइटंस एवं परशुराम पुत्रम के बीच के खेले गए मैच में परशुराम पुत्रम ने जीत दर्ज की। इस मैच का जयंत शर्मा मैन ऑफ द मैच दिया गया। तीसरा मैच परशुराम पुत्रम बनाम चाणक्य वारियर्स के मध्य हुआ। जिसमें परशुराम पुत्रम ने शानदार जीत दर्ज की। गोपाल तिवारी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन यानि शनिवार को पहला मैच गालव टाइटंस बनाम चाणक्य वारियर्स , दूसरा मैच संत तुलसीदास इलेवन बनाम परशुराम पुत्रम के बीच हुआ। सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर ने सभी सामाजिकजन तथा खेलप्रेमियों से प्रतियोगिता में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की अपील की है।

Views Today: 4

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!