आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के वार्ड क्रमांक 2 की सरकार कालोनी का दृश्य है। जहां घरों से निकलने वाला निस्तार का पानी नाली के बजाय सड़क पर बह रहा है। जिसके चलते मोहल्ले में अव्यवस्था हावी है। इस बारे में स्थानीय लोगों ने कहा कि यह कोई आज या कल की समस्या नही बल्कि कई महिनों से यही हाल है। जिसका खामियाजा आसपास के रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है। खासकर भीषण गर्मी के दिनों में यही समस्या विकराल रूप ना ले लें, इसका डर बना रहता है। यही कारण है कि यहां निवासरत परिवार मकान के पिछले रास्ते का उपयोग नही करने से परहेज करते हैं। इसकी एक ही वजह घरों के पीछे गंदगी का अंबार लगा है। जिसके चलते यहां सुअरों का जमघट अलग रहता है। वार्डवासियों के मुताबिक मोहल्ले का ये हाल देखकर बाहरी लोग कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।
Views Today: 4
Total Views: 48