ट्रक ने बाइक को रौंदा, पिता की मौत, पत्नी बच्चें समेत 4 घायल, बेटे का हाथ कटा

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, बैतूल। बैतूल-नागपुर फोरलेन झीटापाटी जोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में पिता की मौत हो गई। पत्नि समेत तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। एक बच्चे का हादसे में हाथ कट गया। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है। सूचना मिलते ही सांईखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक झीटापाटी निवासी परिवार के पांच लोग एक ही मोटर साइकिल पर सवार होकर ग्राम राससेड़ा से वापस झीटापाटी आ रहे थे। फोरलेन झीटापाटी जोड़ के पास शनिवार सुबह ट्रक क्रमांक एमपी 33 ए 2303 ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में किशोरी पिता मन्नू 30 वर्ष निवासी झीटापाटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक की पत्नि इमला उर्फ गीता पति किशोरी 25 वर्ष, बेटा आयुष 12 वर्ष, अयान ४ वर्ष, सोनाली 10 वर्ष घायल हो गए हैं। घायलों को एनएचआई एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है। हादसे में ट्रक ने आयुष के हाथ को बुरी तरह से कुचल दिया था, जिला अस्पताल में बच्चे के हाथ को काटना पड़ा। अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

दूर तक घसीटते हुए ले गया ट्रक

हादसा इतना भीषण था कि बाइक ट्रक के बीच में फंस गई थी और किशोरी और एक बालक ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक कई दूर तक बाइक सहित युवक और बालक को घसीटते हुए लेकर गया। फोरलेन पर कुछ दूर तक घसीटते हुए ले जाने के निशान बन गए थे। बालक आयुष का हाथ ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। हादसे को लेकर प्रथम दृष्टया जानकारी यह सामने आई है कि बाइक चालक झीटापाटी जोड़ से फोरलेन की ओर आ रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही सांईखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Views Today: 4

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!