अनोखा तीर, भोपाल। प्रदेश के 17 जिलों में 292 करोड़ रुपए की लागत से 9 पुल और 14 सड़क मार्ग बनाए जाएंगे। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में संपन्न हुई 273वीं राज्य स्तरीय निविदा निराकरण समिति में निर्माण कार्यों की दरें स्वीकृत की गई हैं। मंत्री श्री भार्गव ने सभी मुख्य अभियंताओं और कार्यपालन यंत्रियों को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्षा-काल प्रारंभ होने से पूर्व सभी कार्य पूर्ण किए जाएं, जिनको चालू रखने में बारिश के कारण अवरोध उत्पन्न होने की संभावना है। लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश में सड़क, पुल और रेलवे ओवर-ब्रिज के कार्य प्राथमिकता के साथ कराए जा रहे हैं। प्रदेश के इतिहास में पहली बार एक साथ 105 ओवर-ब्रिज बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण सुखवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के 17 जिलों सागर, भिण्ड, भोपाल, निवाड़ी, हरदा, सीहोर, रीवा, सतना, धार, रायसेन, दमोह, शहडोल, श्योपुर, सीधी, बुरहानपुर, जबलपुर और खण्डवा जिलों में 292 करोड़ के कार्य आदेश जारी किए गए हैं। इनमें 160 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत के 9 ब्रिज, जिनमें सागर जिले में दो, बीना-बरोदिया-कैथोरा-कुरवाई मार्ग पर बीना नदी पर 10 करोड़ 28 लाख रुपए तथा खुरई-राहतगढ़ मार्ग पर बीना नदी पर 9 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत के पुल निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। भिण्ड जिले में रिदौली-बगुलरी मार्ग पर क्वारी नदी पर 11 करोड़ 41 लाख रुपए, भोपाल जिले में भदभदा-निपानिया मार्ग पर हलाली नदी पर 11 करोड़ 88 लाख रुपए, निवाड़ी जिले में मारूगता से जैरोना मार्ग पर जामनी नदी पर 10 करोड़ 47 लाख रुपए, हरदा जिले में पोखरनी से हरदा व्हाया अहलवाड़ा मार्ग पर 11 करोड़ 36 लाख रुपए, दमोह जिले में दमोह-बांदकपुर मार्ग पर 39 करोड़ 91 लाख रुपए रेलवे ओव्हर-ब्रिज, शहडोल जिले में बेलटा-चौरी मार्ग में सोन नदी पर 19 करोड़ 39 लाख रुपए तथा हरदा जिले में इटारसी-खण्डवा, रेल सेक्शन में 27 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से रेलवे ओव्हर-ब्रिज निर्माण कार्य को स्वीकृत दी गई है। इसी प्रकार 11 जिले सागर, हरदा, सीहोर, रीवा, सतना, धार, रायसेन, श्योपुर, सीधी, बुरहानपुर तथा जबलपुर जिले में 14 सड़कों के निर्माण के लिए 132 करोड़ 32 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। इनमें सागर जिले में रेहली तहसील अंतर्गत सेजनवार से गणेशगंज आश्रम, गणेश स्टेशन से सपेरा बस्ति तक, तालसमेरा गोशाला पहुंच मार्ग, पचारा पिपरीया कचयाना मोहल्ला से बैरागी बाबा मंदिर तक, काछी पिपरीया से हनुमान टोरी तक तथा सुकाड नाला पर पुलिया निर्माण, तारा देही मंदिर से बेलई माफी पहुंच मार्ग सड़क 9 करोड़ 74 लाख रुपए की राशि स्वीकृति प्रदान की गई है।
Views Today: 2
Total Views: 46