अनोखा तीर, हरदा। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एसजीएफआई अंतर्गत राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप का दिल्ली में आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले की तीन होनहार खो-खो खिलाड़ी पलक उईके, उषा आटले, वैशाली विश्वकर्मा का चयन हुआ है। उनकी इस सफलता पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी उमा पटेल, शिक्षा खेल अधिकारी रामनिवास जाट, रानी खान सचिन बरखडे, सौरभ बरखड़े, संदीप पटेल, नितेश बादर, सौरभ तिवारी, संदीप जोशी, गिरजाशंकर राजपूत, नेहा, तरुण, नितिन राहुल, आयुष, दर्शन आदि ने शुभकामनाएं दी।
Views Today: 2
Total Views: 42