अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में 15 दिवसीय नि:शुल्क कर्मकांड शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गायत्री यज्ञ एवं विभिन्न संस्कार, मंत्रों का अध्ययन, अभ्यास, उच्चारण, शिक्षण प्रेरणा, क्रिया, निर्देश तथा उनके भाव संयोग, मंत्रों की प्रमाणिकता, शुद्धता की जानकारी, धर्मतंत्र से लोक शिक्षण, लोकमंगल की सेवासाधना, प्रज्ञा गीत, ढपली बजाने का प्रशिक्षण आदि दिया जा रहा है। इसके साथ ही कन्याओं को वर्तमान परिप्रेक्ष मे सजगता तथा कन्या कौशल संबंधी जानकारी से अवगत कराया जा रहा है। कर्मकांड का प्रशिक्षण गायत्री परिवार की बहन श्रीमती साधना गौर, मीनाक्षी तोमर एवं शोभा काशिव द्वारा दिया जा रहा है। गायत्री परिवार ने उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या मे भाईयों, बहनों से भाग लेने की अपील की है।
Views Today: 4
Total Views: 52