अनोखा तीर, हरदा। जिला धनगर समाज ने नगर में देवी अहिल्या बाई होल्कर के नाम एक चौक बनाकर प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। इस बारे में समाज की जिला इकाई ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। इसमें कहा कि देवी अहिल्या बाई होल्कर का जीवन त्याग, तपस्या व समर्पण के लिए याद किया जाता है। इससे इमजन को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलेगी। समाज की मांग है कि शहर में एक चौक उनके नाम पर करके भव्य प्रतिमा स्थापित की जाए। यह ज्ञापन सौंपे जाने के अवसर पर धनगर समाज के जिला अध्यक्ष मुन्नालाल धनगर, धनगर युवा सेना जिला अध्यक्ष रत्नदीप धनगर, जिला उपाध्यक्ष राहुल धनगर, जिला मंत्री पुष्पक धनगर, प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गेश धनगर, नगर अध्यक्ष कान्हा धनगर, मंगेश चंदेल, जयेश धनगर, आकाश यादव, अभिषेक धनगर, कल्पेश विक्रम एवं समस्त धनगर गाडरी समाज के सदस्य मौजूद थे।
Views Today: 4
Total Views: 46