अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय देवी अहिल्याबाई वार्ड क्र. 26 में बिना पार्किर्ंग के बन रहे व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स से वार्डवासियों को आवागमन में काफी परेशानी होगी। इससे नाराज लोगों ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्षद मुकेश पाराशर के नेतृत्व में एक ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह यादव को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि इन दुकानों के नक्शे एवं निर्माण अनुमति की जांच की जाए। यहां आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक कांपलेक्स कैसे बन सकता है। इसके नक्शे में पार्किंग की जगह प्रदर्शित है या नहीं। यह ज्ञापन सौंपे जाने के अवसर पर वार्ड के राजेश तिवारी, प्रेमनारायण मालवीया, संतोष पाटिल, विशाल, निशा, सतीश मालवीय, नितिन सोनकर, ध्रुव गौर, मनीष मालवीय, अशोक पटेल, बबलु पगारे, गणेश काका, प्रियांशु शर्मा आदि उपस्थित थे।
इनका कहना है…
हम निर्माण अनुमति और नक्शे की जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे।
ज्ञानेश यादव, सीएमओ हरदा।
Views Today: 4
Total Views: 44