अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर जीवनम स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचपी सिह ने बताया कि जीवनम स्वास्थ्य शिविर 20 मई को शिवाजी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। शिविर में गर्भावस्था की प्रथम तिमाही में सोनोग्राफी के हाई रिस्क गर्भावस्था का पता लगाने हेतु गर्भवती महिलाओ की सोनोग्राफी भी की जाएगी। इस शिविर में आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आई डी भी बनाए जाएंगे तथा गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेक अप, एनसीडी, मलेरिया की जांच एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस जीवनम् स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठावे।
Views Today: 2
Total Views: 44