भाजपा के पूर्व सांसद भगत और सपा नेत्री अनुभा मुंजारे ज्वाइन करेंगी कांग्रेस

schol-ad-1

 

गणेश पांडे, भोपाल। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनेताओं का दलों में आना-जाना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व सांसद बोधसिंह भगत कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं। इसके अलावा बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की पत्नी अनुभा मुंजारे भी कांग्रेस ज्वाइन करने का ऐलान कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद बोध सिंह भगत 25 मई को कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में कटंगी विधानसभा क्षेत्र से लड़ने की संभावना है। वर्तमान में कटंगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कांग्रेस के टामलाल सहारे हैं। कांग्रेस विधायक सहारे आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। पूर्व सांसद भगत ने पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा से बगावत कर बालाघाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। पिछले कई दिनों से भाजपा नेता भगत को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, किंतु उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन करने का मन बना लिया है। भगत के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि पूर्व सांसद बोध सिंह 25 मई को कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन और बोध सिंह भगत के बीच बालाघाट में लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। बिसेन के कारण ही भगत भाजपा के मुख्य धारा से हाशिए पर धकेल दिए गए हैं। सपा नेता अनुभा मुंजारे 21 मई को कांग्रेस की सदस्यता लेने की खबर है। श्रीमती मुंजारे ने पिछला विधानसभा चुनाव बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहीं थी।इसके पहले सपा से भी चुनाव लड़ चुकी हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक संजय उईके और महिला विधायक हिना कांवरे अनुभा मुंजारे को भोपाल लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सितंबर 22 अनुभा मुंजारे की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात हो चुकी है। लंबे समय से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे को कांग्रेस में लाने के लिए सतत प्रयासरत रहे।

Views Today: 2

Total Views: 110

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!