बंदियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिला चिकित्सालय, हरदा द्वारा जेल पर मानसिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ.शैलेन्द्र सिंह परिहार, डॉ.आशीष शर्मा, डॉ.विजयश्री मीना द्वारा समस्त बंदियों की स्क्रीनिंग कर बीपी 3 बंदी, सुगर 1 बंदी, जनरल 35 पुरूष, 4 महिला कुल 43 बंदियों को उपचार दिया एवं काउंसिलिंग की गई। डॉ.शैलेन्द्र सिंह परिहार द्वारा बंदियों को जागरूकता हेतु मानसिक रोगों के कारण, लक्ष्ण एवं बचाव की जानकारी दी। एमएस रावत जेल अधीक्षक द्वारा आभार प्रकट किया।

Views Today: 4

Total Views: 44

Leave a Reply

error: Content is protected !!