सीसीएलई प्रशिक्षण में शानदार प्रस्तुति पर रानी दुर्गावती सदन प्रथम

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित चार दिवसीय जिला सीसीएलई प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में 4 सदन महारानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप, रानी दुर्गावती और वीर शिवाजी सदन ने भाग लिया। इस मौके पर भोपाल से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर संजय बोरसे, संजय करोड़े, योगेंद्र सिंह ठाकुर, नितिन गौर, श्रीमती कामिनी कंचन गुप्ता, श्री भिलाला, श्री सक्सेना व अन्य प्रशिक्षकों ने 12 कौशलों से विद्यार्थियों को लाभ बताए। उन्होंने कौशलों को गतिविधियों के माध्यम से समझाकर जिले के प्रत्येक शासकीय विद्यालय से 1 प्राचार्य एवं 1 शिक्षक को प्रशिक्षित करने की जानकारी दी। इस दौरान 4 सदनों में चारों दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदन को सदन ऑफ द ईयर का सम्मान दिया गया। इसमें रानी दुर्गावती सदन सर्वश्रेष्ठ गतिविधियां प्रथम, वीर शिवाजी सदन द्वितीय स्थान पर रहे। रानी दुर्गावती सदन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नेतृत्व कर रहे शिक्षक बसंत वैष्णव ने लोकगीत गुदना गुदवा लो गुइयां नाइ नाइ चल पे.. पर समूह के सभी प्रतिभागियों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी। इसमें मुख्य किरदार गौरव श्रीवास ने गुदनारी महिला का रूप धारण कर शानदार प्रस्तुति दी। सदन का नेतृत्व कर रही श्रीमती रुचि सिटोके एवं अन्य प्रतिभागियों का भरपूर सहयोग रहा।

Views Today: 6

Total Views: 98

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!