अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने आदेश पारित कर जिले के ग्राम रेलवां व खेड़ीनीमा की 3.440 हेक्टेयर भूमि को आबादी भूमि घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत आवासहीनों को आवास प्रयोजन के लिए भूखंड दिए जाने के उद्देश्य से तहसीलदार हंडिया तथा अनुविभागीय अधिकारी हरदा की अनुशंसा पर यह कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि ग्राम रेलवां की 1.416 हेक्टेयर भूमि तथा खेड़ीनीमा की 2.024 हेक्टेयर भूमि को आबादी भूमि घोषित किया गया है।
Views Today: 4
Total Views: 100