अनोखा तीर, हरदा। बैंकर्स और उद्योग विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगाकर ग्रामीणों को शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में 18 मई को टिमरनी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत तजपुरा में प्रात: 11 बजे से क्लस्टर स्तरीय क्रेडिट कैम्प आयोजित किया गया है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र केआर उइके ने बताया कि इस शिविर में ग्राम इस कैम्प में ग्राम तजपुरा, छीपानेर, गोंदागांव खुर्द, कुहिग्वाड़ी, सन्यासा, गुल्लास, करताना, भवरास, गोंदागांव कला व गाड़ामोड़ कला के आवेदक अपने आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
Views Today: 6
Total Views: 90