अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का समय पर निराकरण करें। उन्होंने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण से संबंधित प्रगति की भी विभागवार समीक्षा। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश के लिए विद्यार्थीगण एमपी ऑनलाइन कियोस्क का उपयोग करते है। कियोस्क संचालकों की गलती के कारण कई बार विद्यार्थियों को अनावश्यक परेशानी उठाना पड़ती है। अत: कियोस्क संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला स्तरीय ई दक्ष केन्द्र में कराया जाए।
Views Today: 6
Total Views: 100