आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के वार्ड क्रमांक 16 और 32 को जोड़ने वाला एलबीएस कॉलेज के सामने से गुजरा आरसीसी का मार्ग है। जहां जगह-जगह सड़क के ज्वाइंट खुले हुए हैं। जिसके चलते बीच सड़क पर गहरी दरार पड़ गई हैं, जो आते-जाते वाहन चालकों की असुविधा का कारण बना हुआ हे। खासकर रात के समय में ज्यादा परेशानी होती है। महिला वाहन चालक इन दरारों से खासी दिक् कतें होती हैं। उन्हें इस मार्ग से गुजरते अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है। इस बारे में स्थानीय लोगों ने कहा कि बायपास पर करीब 4-5 जगह यही हाल है। जहां लंबी व गहरी दरार दिखाई देंगी। इसका एक बार पहले भी सुधार कार्य हुआ था। परंतु फिर वही हाल हो गया है। जिसके चलते वाहनों का खासकर दोपहिया वाहन का पहिया फंसने का डर बना रहता है। स्थिति यह है कि इन दरारों को अविलंब भरा जाना चाहिये, ताकि किन्हीं अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लग सके। फिलहाल इन सबके अभाव में देखने वाले कह ही देते हैं, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 46