अनोखा तीर, हरदा। गुरव समाज हरदा के दीपक काले विगत दिनों काफी ऊंचाई से गिरने के कारण घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। मृत्यु पूर्व दीपक ने अनुकरणीय पहल कर दो नेत्रहीनो को दृष्टी दिलाने के लिए अपना नेत्रदान किया। दीपक के छोटे भाई आनंद काले और प्रकाश काले ने बताया कि भाई की अंतिम इच्छा पर महाराजा यशवंत चिकित्सालय एवं महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर के नेत्र कोष में नेत्र दान किया गया। गुरव समाज के अध्यक्ष महेश चोलकर ने बताया कि श्यामा नगर निवासी युवा दीपक पिता स्व कैलाश जी काले ने जाते-जाते अपनी आखें दान कर दो जिंदगी रोशन कर गए। दीपक के निधन पर समाज द्वारा मुक्तिधाम में युवक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Views Today: 2
Total Views: 232