जिला स्तरीय लोक सेवक समस्या निवारण शिविर संपन्न

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिले में लोक सेवकों की समस्या के निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा लोक सेवक समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय लोक सेवा निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जो समस्याएं अपने स्तर पर हल न हो सके, उसके लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखवाए। इस दौरान उन्होंने कैम्प में ही कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका लिखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एलएन प्रजापति सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी व कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। शिविर में कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 9 समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया, शेष 37 समस्याओं के निराकरण की समय सीमा निर्धारित की गई।

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!