मानसिक विकलांग महिला का घर पर ही कराया पंजीयन

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। शनिवार को टिमरनी के गुर्जर छात्रवास भवन में आयोजित वार्ड चौपाल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने वार्ड क्र. 10, 11, 12 के उपस्थित नागरिको की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए। इस दौरान एक मानसिक विकलांग महिला श्रीमती राधा गुहारिया के परिजनों ने बताया कि राधा का आधार पंजीयन ना होने से उसे पेंशन नहीं मिल पॉय रही है। इस पर श्री सिसोनिया ने तत्काल मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा को निर्देश दिए कि आधार पंजीयन केन्द्र के कर्मचारी को राधा के घर ले जाकर आधार पंजीयन कराय जाए। उन्होंने सीएमओ श्री शर्मा से कहा कि आधार पंजीयन होने के बाद राधा का पेंशन प्रकरण भी तत्काल स्वीकृत कर दिया जाए।

हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए

वार्ड चौपाल में मुख्यत: आवास के पटटे, मूलभूत समस्या एवं अन्य समस्याओ से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हे निराकरण हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। वार्ड चौपाल में अर्पिता देेवेन्द्र लोधी, अंशिता राहुल तमौली, अभिनव राहुल तमोली, तथा जयंती मुन्नालाल कुर्मी के जाति प्रमाण-पत्र मौके पर ही तैयार कर वितरित किए गए। वार्ड चौपाल में शफी कुरैशी को वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र, श्रीमती मोनिका रूपसिंग को खाद्यान पात्रता पर्ची, खलील को कर्मकार डायरी, शब्बीर को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। वार्ड चौपाल में विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए है। वार्ड चौपाल में नगर परिषद अध्यक्ष देवेन्द्र भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर संजीव नागू, तहसीलदार श्रीमती ऋतु भार्गव व पार्षदगण भी उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 30

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!