अनोखा तीर, हरदा। देश की राजधानी दिल्ली में 11 मई को मिसेस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसमें हरदा की बेटी माधुरी झा ने फाइनल मुकाबला अपने नाम करके जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि गत 10 अप्रैल को ऑनलाइन ऑडिशन हुआ था, जिसमें देश के 14 राज्यों की 30 प्रतिभागी महिलाओं का चयन हुआ। सभी को 8 मई को दिल्ली में आयोजित मिसेस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान 4 दिनों तक सभी प्रतिभागियों के बीच टेलेंट राउंड, रैंप वॉक राउंड, प्रश्न-उत्तर राउंड और ट्रेडिशनल राउंड कराया गया। तत्पश्चात 12 प्रतिभागी का चयन हुआ। जिनके बीच 11 मई को फाइनल फिलाने मुकाबला हुआ। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने मंच से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों से ऑनलाइन उन्हें वोट देने की मांग की थी। जिसमें सर्वाधिक वोट माधुरी को मिले। जिस पर कार्यक्रम के आयोजकों ने माधुर के सिर मिसेस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स 2023 का ताज पहनाकर तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर शहरवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं। माधुरी ने बताया कि इस पुरस्कार से पहले वे मिस भोपाल, मिस सेंट्रल इंडिया और मिसेस भुआणा का खिताब जीत चकीं हैं।
Views Today: 2
Total Views: 126