अनोखा तीर, हरदा। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय हरदा महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया करने के पूर्व प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें जिले के अग्रणी महाविद्यालय के अंतर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त और अशासकीय महाविद्यालयों के प्रवेश प्रभारी भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता बिले ने कहा कि सभी प्रवेश प्रभारी और प्राचार्य प्रवेश प्रक्रिया को अत्यंत गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ लें। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जिले की नोडल अधिकारी डॉ निर्मला डोंगरे ने बताया कि जिले के सभी महाविद्यालयों को विद्यार्थियों की सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करने हेतु और उनकी काउंसलिंग करने के लिए महाविद्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं, जिससे विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विषय चुनाव करने में सरलता और सुलभता हो। विद्यार्थियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय में प्रवेश संबंधित जानकारीयों एवं विषयों की सूची फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित की जाए।
Views Today: 2
Total Views: 50