अनोखा तीर, हरदा। आमजन को कोर्ट-कचहरी के चक्कर एवं उसके खर्चे से निजात दिलाने के उद्देश्य से नेशनल लोक अदालत संबंधितों के लिये सुगम एवं सरल वातावरण तैयार करती है। जिसके हर बार सार्थक परिणाम देखने को मिले। इसी क्रम में शनिवार को लोक अदालत के माध्यम से परिवार परामर्श केन्द्र में पारिवारिक मामलों को सुलह-समझौता या यूं कहें कि निराकरण की मंशा से रखा गया था। इस मौके पर परिवार परामर्श केन्द्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया, एसडीओपी अर्चना शर्मा, पीठासीन अधिकारी महिला थाना टीआई गाजीवती पुषाम, काउंसलर विनोद विश्वकर्मा, समाजिक कार्यकर्ता कंचन लोनिया, प्रधान आरक्षक माया नागले तथा प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुल 5 प्रकरणों में दोनों पक्षों के साथ संयुक्त चर्चा की। साथ ही उन्हें परिवार का महत्व बताते हुयें समझाईश दी। परिणाम स्वरूप सभी 5 प्रकरणों में संबंधितों के मध्य सुलह- समझौता कराया गया। इस दौरान अधिकारियों ने सभी को आपसी सामंजस्य बनाए रखने का मंत्र भी दिया। वहीं एक-एक पौधा भी भेंट किया।
Views Today: 2
Total Views: 52