अनोखा तीर, हरदा। शहर के मिडिल स्कूल ग्राउंड पर चल रहे रात्रिकालीन भारत जोड़ो ट्राफी का शुक्रवार को फाइनल मैच हुआ। इस दौरान एसके भवरतालाब और डिस्ट्रीक 11 के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। फाइनल मुकाबला देखने के लिये बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी ग्राउंड पर डटे रहे। इससे पहले केसरी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में टूर्नामेंट की सूत्रधार कांग्रेस नेत्री अवनि बंसल समेत मंचासीन अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। तत्पश्चात एसके भवरतालाब और डिस्ट्रीक 11 के मध्य पीच पर टॉस हुआ। इस दौरान एसके भवरतालाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डिस्ट्रीक 11 के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछे करते हुए डिस्ट्रीक 11 अंतिम ओवर में लक्ष्य के नजदीक पहुंच गई। रोमांचक मुकाबले के बीच ग्राउंड पर कुछ देर सन्नाटा रहा, तभी आखिरी गेंद पर डिस्ट्रीक 11 के खिलाड़ी ने 1 रन चुराकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इसी के साथ ग्राउंड पर पहुंचे युवाओं ने दोनों बल्लेबाजों को गोद में उठाकर खुशी का इजहार किया। अंत में टूर्नामेंट के पुरूस्कार बांटे गए। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम, विशेष अतिथि पार्षद सुप्रिया पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बद्री पटेल सांगवा, म.प्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव प्रकाशचंद्र वशिष्ठ, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामचरण सिंधे, पूर्व मंडी अध्यक्ष हीरालाल पटेल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास एवं कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष उत्तम तेनगुरिया समेत आयोजन समिति के सदस्य व सक्रिय युवा उपस्तिथ रहे।
विजेता को ट्राफी व एक लाख रूपये
भारत जोड़ो ट्राफी के फाइनल मुकाबले में विजयी डिस्ट्रीक 11 टीम को अतिथियों ने अवनि बंसल की ओर से ट्राफी व एक लाख रूपए की राशि देकर पुरूस्कृत किया। वहीं उपविजेता एसके भवरतालाब को कांग्रेस सेवादल की ओर से 50 हजार रूपये की राशि प्रदान की। इस मौके पर अन्य पुरूस्कार भी बांटे गए। जिसमें बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट ऑलराउंडर आदि शामिल रहे।
रंगारंग आतिशबाजी ने बांधा समा
मीडिल स्कूल ग्राउंड पर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इनमें युवाओं की संख्या सर्वाधिक रही। इस दौरान दोनों टीम के बीच टॉस होने के बाद पूरा ग्राउंड म्यूजिक एवं तालियों की गड़गड़ाहट के साथ-साथ रंगारंग आतिशबाजी से सरोबर दिखा। जिससे खिलाड़ी व दर्शक दोनों का उत्साहवर्द्धन हुआ। बता दें कि संपूर्ण मैच में खिलाड़ियों ने ड्रेस कोड के साथ हिस्सा लिया।
Views Today: 2
Total Views: 46