अनोखा तीर, हरदा। नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल के निर्देशानुसार सभी नगरपालिका क्षेत्रों में गौरव दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत स्थानीय नगरपालिका द्वारा आगामी १७ मई को विशेष आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न क्षेत्र में योगदान करने वाली हस्तियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा शहर की नगरपालिका स्थापना के दिवस से लेकर अब तक के लगभग डेढ़ सौ साल की स्मृतियों को संजोने हेतु एक स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी।
क्या-क्या होंगे कार्यक्रम
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया ने बताया कि १७ मई को एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें हम शहर की धरोहरों और पुरानी इमारतों, महापुरुषों की प्रतिमाओं का रंग रोगन करने के साथ उन्हें सुरक्षित बनाने के इंतजाम करेंगे। प्रात: एक रैली निकाली जाएगी। वहीं शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इसमें मशहूर कलाकर इंडियन आईडल बृजवासी ब्रदर्स की टीम को आमंत्रित किया जा रहा है। हेमंत बृजवासी और उनके तीन भाई मिलकर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर हम शहर के ऐसे नागरिकों का सम्मान भी करेंगे, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में योगदान कर हरदा का नाम रोशन किया है। सांसद प्रतिनिधि राजू कमेड़िया ने बताया कि इस दिन होने वाले अनेक कार्यक्रमों में व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। इसमें मारवाड़ी, गुजराती और निमाड़ी सहित अपने भुआणा अंचल के व्यंजनों में शहर की महिलाएं अपनी पाक कला का प्रदर्शन करेंगी। पांच सदस्यीय एक कमेटी द्वारा श्रेष्ठ व्यंजन को पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं पिछले एक-दो वर्षों में हमारे यहां के ऐसे स्कूली बच्चे जिन्होंने शिक्षा खेल व अन्य कार्यक्रमों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है उनका सम्मान किया जाएगा। श्री कमेड़िया ने बताया कि कार्यक्रम में शहर को विभिन्न सौगात दिलाने वाले विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल का भी सम्मान किया जाएगा। उनके प्रयासों से शहर को इंडोर स्टेडियम, रेल्वे स्टेशन का विकास और हरदा मंडी को ए-क्लास का दर्जा दिलाने के साथ ४ नए बायपास मार्गों की सौगात दिलाई है। आयोजित पत्रकारवार्ता में नगरपालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, पार्षद श्रीमती रीना प्रजापति, शुभम इवने, कुंवरसिंह सानिया, श्रीमती रानी बघेल, मनोज मेहलवार और अनीता राठौर आदि उपस्थित थे।
स्मारिका बनेगी
मुख्य नगरपालिका अधिकारी जीके यादव ने बताया कि १८६७ से लेकर अब तक हरदा नगरपालिका द्वारा कराए गए कार्यों और सफलता पर एक स्मारिका बनाई जाएगी। इसमें नगर के घंटाघर, अंडरग्राउंड ड्रेनेज और ऐसी अनेक ऐतिहासिक इमारतों का विवरण तो देंगे ही, साथ में शहर की उपलब्धियों का भी लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 54