अनोखा तीर, हरदा। ग्वालियर संभाग के गुना से शनिवार को दिव्यांग स्वाभिमान यात्रा प्रारम्भ होनी थी, यह यात्रा भोपाल तक संचालित होने जा रही थी। इस यात्रा में पूरे मध्यप्रदेश से दिव्यांगों के जुड़ने की बात कही जा रही थी। देर रात को स्वाभिमान यात्रा के प्रतिनिधि मंडल को भोपाल आकर चर्चा करने का प्रस्ताव दिया गया। सुबह ही जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्वाभिमान यात्रा का प्रतिनिधि मण्डल भोपाल मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना हुआ। दिव्यांग स्वाभाविक यात्रा के मीडिया प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि मुख्यमंत्री से स्वाभिमान यात्रा के प्रतिनिधि मण्डल में सुनील पंत, मलखान सिंह यादव, कालूराम सेन, आनंद मालाकार एवं अखिलेश गुर्जर के द्वारा मुलाकात की गई। चर्चा सकारात्मक रही। सभी 16 मांगो पर बिंदुवार चर्चा हुए, कुछ मांगो पर सहमति बनी। जल्दी ही इस चर्चा के सुखद परिणाम आने से मध्यप्रदेश के 17 लाख दिव्यांग लाभान्वित हो सकते है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जून माह में मुख्यमंत्री आवास पर ही दिव्यांग पंचायत आयोजित करने का भरोसा दिलाया है और इसी पंचायत में दिव्यांगों की कुछ मांगो पर घोषणा करने का भी आश्वासन दिया है। इसलिए फिलहाल दिव्यांग स्वाभिमान यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।
Views Today: 2
Total Views: 34