पैदल मार्च कर जाने शहर के हालात, मनोरंजन बाजार का निरीक्षण कर सुरक्षा उपायों की दी हिदायत, 6 वाहनों के चालान काटकर रु. 2000 का संमम्न शुल्क वसूला
सिराली। शनिवार को रात्रि 9:00 बजे थाना प्रभारी मदन पवार के नेतृत्व में पुलिस दल ने शहर में पैदल मार्च कर लोगों से चर्चा की और शहर के हालात जाने। इस दौरान नागरिकों ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपनी बात रखी। भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी पवार ने शहर में कुछ जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी ली जिनमें अनेक बंद पाए गए। थाना प्रभारी ने बंद बड़े सीसीटीवी कैमरों को चालू कराने के साथ ही मुख्य चौराहों पर इन्हें लगाए जाने की व्यवस्था बनाने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि शांति समिति के प्रस्ताव में लेकर नगर परिषद को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इधर वाहन चेकिंग के दौरान दो और चार पहिया कुल 6 वाहनों के यातायात नियमों के पालन में अनियमितता पाए जाने पर चालानी कार्यवाही कर ₹2000 का सम्मन शुल्क वसूला गया। भ्रमण के दौरान सिराली पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
Views Today: 2
Total Views: 52