अनोखा तीर, हरदा। आबकारी विभाग के दल ने गुरूवार को अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की। जिला आबकारी अधिकारी रितेश लाल ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने वृत हरदा के टंकी मोहल्ला, खेड़ीपुरा, देव कॉलोनी, पीलियाखाल व ग्राम कमताड़ा में दबिश दी गई। इसके अलावा वृत टिमरनी के अंतर्गत शिवा ढाबा, सतपुड़ा ढाबा, व ग्राम पोखरनी में भी दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 27 पाव देशी प्लेन शराब, 16 लीटर हाथ भट्टी शराब व 870 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए। जप्त किए मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 60255 रुपए है। निरीक्षण में वृत हरदा एवं टिमरनी प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक संग्रामसिंह गोरे व समस्त आरक्षकों व नगर सैनिकों का योगदान रहा।
Views Today: 2
Total Views: 38