भूमि संबंधी विवादों के निराकरण के लिए समरसता अभियान 2.0 शुरु होगा

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिले में नागरिकों के भूमि संबंधी विवादों के निपटारे के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समरसता शिविर के द्वितीय चरण का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में कृषि भूमि का सीमांकन, फौती नामांतरण, नवीन ऋण पुस्तिका प्रदाय, सीमांकन के बाद अवैध कब्जा हटाना, खेत सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना जैसी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा शिविरों में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, रास्ता विवाद जैसी समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगी। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि ये शिविर दोपहर पश्चात 1 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होंगे। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि हरदा अनुविभाग के अंतर्गत समरसता शिविर 16 मई को अबगांव खुर्द में आयोजित होगा, जिसमें भुन्नास, सोनखेड़ी, डगांवानीमा, अबगांवखुर्द, पिडगांव व हरदा खुर्द शामिल होंगे। इसके अलावा 23 मई को समरसता शिविर ग्राम कड़ोला उबारी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सामरधा, झाड़पा, कड़ोलाउबारी, पलासनेर, मसनगांव व हरदा खास शामिल होंगे। समरसता शिविर 30 मई को भाटपरेटिया में आयोजित किया जाएगा, जिसमें उड़ा, रन्हाईकला व भाटपरेटिया के ग्रामीण शामिल होंगे। इसी प्रकार 6 जून को रहटाखुर्द में शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम बैरागढ़, कुकरावद, रहटाखुर्द व सुखरास के ग्रामीण शामिल होंगे। ग्राम मगरधा में 13 जून को शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्राम मगरधा, झाड़पा, रेसलपुर व सिरकम्बा के ग्रामीण शामिल होंगे। ग्राम गहाल में 20 जून को शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें गहाल, धुरगाड़ा, कनारदा, खामापड़वा व डगावाशंकर के ग्रामीण शामिल होंगे। ग्राम बालागांव में 27 जून को शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें नकवाड़ा, जिजगांवखुर्द, बून्दड़ा व बालागांव के ग्रामीण शामिल होंगे। ग्राम कमताड़ा में 4 जुलाई को शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें रोलगांव, मोहनपुर, बीड़, कमताड़ा व केलनपुर के ग्रामीण शामिल होंगे। इसी प्रकार 11 जुलाई को हंडिया में शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें हंडिया, हीरापुर, बेसवा व मांगरूल के ग्रामीण शामिल होंगे। ग्राम रातातलाई में 18 जुलाई को शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें रातातलाई, खेड़ा, अजनास रैयत व पचौला के ग्रामीण शामिल होंगे। ग्राम सोनतलाई में 25 जुलाई को शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम सोनतलाई, हनीफाबाद, करनपुरा, कचबैड़ी व पांचातलाई के ग्रामीण शामिल होंगे।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!