अनोखा तीर, हरदा। सरकार ने आमजन के कार्यों के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण प्रारम्भ किया है। अभियान के दौरान 15 विभागों की 67 सेवाएं हितग्राहियों को तुरन्त उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे हितग्राही बहुत खुश हैं। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कमिश्नर श्रीमन शुक्ला ने अशोक राठौर, मोहन नागले, रामसेवक व विशाल को हम्माली का लायसेंस प्रदान किया। जबकि गोविन्द राठौर को तुलावटी का लायसेंस दिया गया। एक ही दिन में लायसेंस तैयार हो जाने से ये सभी हितग्राही बहुत खुश हैं।
Views Today: 2
Total Views: 60