अनोखा तीर, हरदा। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्रीमन शुक्ला ने शुक्रवार को सिविल लाइन क्षेत्र में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के नवश्रृंगारित विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास का फीता काटकर लोकार्पण किया। कमिश्नर श्री शुक्ला ने छात्रावास में निवासरत छात्राओं से चर्चा कर वहां की व्यवस्थाओं और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्रीमती मेहरा ने इस दौरान बताया कि इस छात्रावास में फर्श व टायलेट मरम्मत तथा पुताई गत दिनों कराई गई। साथ ही खिड़की, दरवाजे खराब हो गये थे, जो बदलवाए गए। गत दिनों छात्रावास में वाशिंग मशीन, वाटर कूलर तथा गीजर की सुविधा भी छात्राओं के लिए उपलब्ध कराई गई।
Views Today: 4
Total Views: 80