राजस्व वसूली बढ़ाएं और प्रकरणों का निराकरण समय पर करें

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्रीमन शुक्ला ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि राजस्व वसूली बढ़ाएं तथा राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें। बैठक में कलेक्टर ऋषि गर्ग, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर श्री शुक्ला ने सीएम हेल्पलाइन में राजस्व विभाग से संबंधित दर्ज आवेदनों के निराकरण की भी विस्तार से समीक्षा की और कहा कि 15 अप्रैल तक दर्ज सभी आवेदनों का निराकरण इस माह के अंत तक सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में राजस्व विभाग की निर्धारित सेवाएं हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के शेष हितग्राहियों के ई-केवाईसी और आधार से लिंक कराने की कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में कमिश्नर श्री शुक्ला ने निर्वाचन नामावली के अद्यतनीकरण की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होने कहा कि लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम के तहत राजस्व विभाग से संबंधित सेवाएं निर्धारित समय सीमा में आवेदकों को उपलब्ध कराई जाएं। समय सीमा से बाहर होने पर संबंधित दोषी अधिकारी पर अर्थदण्ड लगाने के निर्देश भी उन्होने दिए। उन्होंने भू अर्जन की प्रगति की भी समीक्षा की तथा अपर कलेक्टर व एसडीएम को अधीनस्थ न्यायालयों का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री शुक्ला ने फसल गिरदावरी निर्धारित समय पर करने तथा उसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होने राजस्व अधिकारीवार नामांकन, बंटवारा व सीमांकन की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि जिले में समरसता शिविर तथा मतदाता सूची सशक्तिकरण शिविरों का आयोजन नवाचार के रूप में किया जा रहा है। समरसता शिविरों में भूमि संबंधी विवादों का आपसी सहमति से बड़ी संख्या में निराकरण किया गया है। बैठक में कमिश्नर श्री शुक्ला ने समरसता अभियान 2.0 के लिए तैयार पंजियों का विमोचन किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि मतदाता सूची सशक्तिकरण शिविरों के आयोजन से जिले में महिला पूरूष मतदाताओं का लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार आया है। उन्होने बताया कि टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में शिविर आयोजन से पूर्व मतदाता सूची में महिला पुरूष लिंगानुपात 929 था, जो कि शिविर आयोजन के बाद बढ़कर 931 हो गया है। इसी तरह हरदा विधानसभा क्षेत्र में शिविर आयोजन से पूर्व मतदाता सूची में महिला पुरूष लिंगानुपात 924 था, जो कि शिविर आयोजन के बाद बढ़कर 928 हो गया है तथा जिले स्तर पर लिंगानुपात 926 से बढ़कर 929 हो गया है।

Views Today: 2

Total Views: 74

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!