तेजी से दौड़ते डंपरो पर लगाएं लगाम : ओम पटेल

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। गत दिवस सतवास में कृषि मंत्री कमल पटेल के अधिकारियों पर क्रोधित होने का वीडिओ वायरल हो रहा है। जिस पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कृषि मंत्री कमल पटेल सतवास में तो अधिकारियों को डरा धमका रहे हैं, परंतु स्वयं के विधानसभा क्षेत्र हरदा में खुलेआम डंपर अंधी रफ्तार से बेलगाम दौड़ रहे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं। पिछले दिनों ही कलेक्टर बंगले के पीछे एक तेज रफ्तार डंपर डीपी से टकरा गया। जिससे डीपी एवं डंपर में आग लग गई। जिला प्रशासन को इसकी जांच करना था यह डंपर किसका है। सड़कों पर तेज रफ्तार से चलते डंपरों से आए दिन हादसे एवं ट्राफिक जाम जैसी समस्या बनी रहती हैं। किन्तु माननीय मंत्री जी अपने जिले की परवाह किए बिना दूसरे जिले में जाकर अफसरों को धमका कर झूठी वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं। हरदा जिले में भी इन डंपरों पर लगाम लगाई जाए, जिससे आम नागरिकों को हो रही समस्याओं से निजात मिल सके।

Views Today: 2

Total Views: 122

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!