आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के नया बस स्टैंड रोड स्थित जीपी मॉल के सामने का नजारा है। जहां हर रोज चौराहें पर कचरे का ढेर लग जाता है, जो देर शाम को गन्ने के अवशेषों के कारण मक्खी एवं मवेशियों के जमघट में तब्दील हो जाता है। जिसके चलते तिराहे गंदगी का वातावरण अलग बना रहता है। इतना ही नही, संबंधितों के द्वारा कचरे के निपटान को लेकर कोई रूचि नही रहती। जिसके चलते राहगिरों को खासकर बस यात्रियों को खासी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के पास कुलहरदा स्कूल के ठीक बाहर यह अव्यवस्था देखने को मिलेगी। जिस पर जिम्मेदारों का कोई ध्यान नही है। जबकि जहां कचरे का ढेर लग रहा है, वहां राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर का स्मारक है। बावजूद कोई कार्रवाई नही होना विचारणीय है। वहीं आमजन के बीच चर्चा का विषय होने के साथ-साथ ये कहने को मुखर हैं, कि यह बात गलत है।
Views Today: 4
Total Views: 82