आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के मानपुरा स्थित मटकुल नदी का रपटा है। जहां नदी गंदगी से पटी दिखाई देगी। ड्रेनेज का पानी व कूड़ा-करकट यहां घोर प्रदूषण फैलाएं है। जिस वजह से आसपास का आबादी क्षेत्र दुर्गंध के बीच रहगुजर कर रहा है। बता दें कि यही गंदगी आगे चलकर अजनाल में मिलती है। जिसके चलते शहरी नदियों का बुरा हाल है। जिस तरफ ध्यान देने की जरूरत है। जानकारी के अनुसार सालों पुरानी इस समस्या का अब तक कोई समाधान नही हुआ है। हालांकि नई परिषद ने नदियों को साफ-स्वच्छ बनायें रखने के उद्देश्य से शहर के संपूर्ण ड्रेनेज को एक बड़ी पाइप लाइन के जरिये शहरी सीमा के अंतिम छोर पर छोड़ने की कार्ययोजना तैयार की है, जो फिलहाल अपनी स्वीकृति का इंतजार कर रही है। नपा का दवा है कि आगामी समय में नदियों के यही किनारे जनता को सुकून प्रदान करेंगे। साथ ही तटीय इलाके के लोगों को इससे निजात मिलेगा। किंतु यह भी सच है कि आबादी क्षेत्र के नजदीक यह समस्या कई मायनों में दुखदायी है। यही कारण है कि लोग यह दृश्य देखकर इतना जरूर कहते हैं, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 52