5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने हो रहे कार्यक्रम

schol-ad-1

अनोखा तीर, सेमरी हरचंद। सतपुड़ा टाईगर रिजर्व नर्मदापुरम अंतर्गत वन परिक्षेत्र बागड़ा द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इसके तहत अनेक कार्य किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार 9 मई मंगलवार को वन परिक्षेत्र के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पर्यावरण बचाने लोगों को जागरूक करने की शपथ ग्रहण की। इस मौके पर वन विभाग के सहायक संचालक संदेश माहेश्वरी उपस्थित थे। इसके बाद छड़ी अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौर की उपस्थिति में 12 अक्टूबर एक जागरूकता रैली निकाली गई।

ग्रामीणों को जागरूक किया
इस दौरान ग्रामीणों को फूल भेंटकर पर्यावरण संरक्षण में छोटे-छोटे कार्य करने में सहयोग मांगा। उन्हें कहा कि वे बेवजह बिजली न जलाएं। ई-वेस्ट का निपटान उचित ढंग से करें। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने से बचें। बाजार जाएं तो साथ में कपड़े या जूट की थैली ले जाएं। ताकि पालिथिन थैली का उपयोग न हो। यदि पास सिंगल यूज प्लास्टिक पड़ी हो तो उसे एकत्र कर नष्ट करें। ऐसा करके हम पर्यावरण को बचा सकते हैं। इस प्रकार ग्रामीणों से कहा कि वन और वन्य प्राणी राष्ट्रीय धरोहर हैं। हमें इनकी रक्षा करना है चाहिए।

Views Today: 2

Total Views: 102

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!