: आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह मुख्यालय स्थित परशुराम चौक से महज चार कदम की दूरी पर नेहरू पार्क के इस छोर पर बने प्याऊ का नजारा है। यहां सबसे बड़ी समस्या प्याऊ के इर्द-गिर्द गंदगी का वातावरण है। वहीं उसके प्लेटफार्म पर काई छा रही है। जिसे जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा साफ-सुथरा रखने की जहमत तक नही उठाते हैं। यही कारण है कि लोग इसका इस्तेमाल करने से परहेज करते हैं। जिसके चलते प्याऊ की उपयोगिता खत्म होती जा रही है। वहीं दूसरी ओर इसी प्याऊ पर बकायदा नल में नली लगाकर लोग पानी ले जाते हुए दिखेंगे। प्याऊ में उनकी नली लंबे समय तक लगी रहती है। जो हर आने-जाने वालों के लिये चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान कुछ लोग जहां चुटकी लेना नही चूकते। वहीं अन्य लोग ये हाल देखकर आखिर कह ही देते हैं, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 34