: आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के गणेश शंकर विद्यार्थी वार्ड क्रमांक 11 का दृश्य है। जहां एक गली में सड़क का कुछ हिस्सा नाली में मिल गया है। जिसके चलते एक तरफ जहां सड़क सकरी हो गई है, वहीं दूसरी ओर वाहन चालकों की समस्या में इजाफा हो गया है। यहां बताना होगा कि ऐसा ही कुछ हाल अन्य वार्डो में भी देखने को मिल जाएगा। जिसके चलते स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। साथ ही रात्रि में अंधेरे की वजह से वाहन अनियंत्रित होना आम बात हैं। इस बारे में नागरिकों ने कहा कि ऐसी छोटी-छोटी समस्याओं को खत्म करने बजाय उनके बढ़ने की बांट जोहना आमजन को असुविधा के बीच धकेलने के बराबर हैं। हालांकि विगत दिनों नगर पालिका सबसे ज्यादा प्रभावित स्थानों पर मरम्मत कार्य कराया है। परंतु कई जगहों पर अब भी सुधार व मरम्मत कार्य की दरकार है। नागरिकों के मुताबिक जनता खासकर महिलाओं के हितार्थ मोहल्ले व गलियों की चुटपुट समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाना चाहिए। क्योंकि, इन सबके अभाव में लोगों का ये कहना जायज लगता है, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 64