हम्माल तुलावटियों का किया सम्मान

अनोखा तीर, टिमरनी। मजदूर दिवस के अवसर पर मंडी में कार्यरत हम्माल, तुलावटियों एवं सुरक्षा गार्डों का मंडी सचिव सुनील शर्मा ने शाल, श्रीफल, मिठाइयां देकर सम्मान किया। इस अवसर पर सचिव सुनील कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंडी में कार्यरत मजदूरों की वह हर संभव मदद करने को तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि मजदूर मंडी कृत्य कार्यों के रूप में कार्य करते हुए मंडी की रीढ़ की तरह कार्य करता है। मंडी विपणन कार्य का संचालन मजदूर के बिना संभव नहीं हो सकता है। इस अवसर पर मंडी सचिव सुनील शर्मा ने कहा कि हम्मालों के ठहरने के लिए मंडी में सर्वसुविधा युक्त विश्राम गृह का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी सारी प्रक्रियाएं पूर्ण हो चुकी है। आगामी दो से तीन माह में विश्राम गृह बनकर तैयार हो जाएगा। कार्यक्रम में हम्माल संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा, मंडी समिति कर्मचारी दीपक चतुर्वेदी, धीरज सिंह चौहान, श्यामलाल अग्रवाल, रमेश मसकोले सहित बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 32

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!