अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए हंै कि आगामी 10 से 25 मई के बीच मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण प्रारम्भ होगा। इस अभियान के लिए शासन से प्राप्त निर्देश अनुसार सभी अधिकारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होने सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि इस अभियान के तहत सीएम हेल्पलाइन में 15 अप्रैल के पूर्व दर्ज लंबित शिकायतों का शतप्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम में शामिल 15 विभागों की 67 सेवाओं से संबंधित सभी आवेदनों का निराकरण भी इस अभियान के तहत किया जाना है। सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि कोई भी आवेदन बिना वैध कारण के कार्यालय में लंबित न रहे। जिन आवेदनों में सेवाओं का लाभ दिया जा सकता है, सभी में आवेदक को सेवा उपलब्ध करा दी जाए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डीके. सिंह, सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों व अन्य विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसेवा अभियान 2.0 से संबंधित शासन से प्राप्त निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें और उनका पालन सुनिश्चित करें।
Views Today: 2
Total Views: 42