हम्माल तुलावटियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

 

अनोखा तीर, हरदा। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कृषि उपज मंडी में हम्माल तुलावटियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल वैद्य, मंडी सचिव संजय श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया, संरक्षक अनिल वैद्य एवं शांति कुमार जैसानी मुख्य रूप से मौजूद थे। तवा हम्माल संघ के अध्यक्ष संतोष कबीर ने बताया कि मजदूर दिवस के अवसर पर सभी साथियों का मिलन समारोह रखा गया। जिसमें सभी मजदूर साथियों का कार्यक्रम उपरांत सहभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि मजदूर इस देश की नीव है, जिस प्रकार बिना रीढ़ के इंसान कोई भी काम नही कर सकता उसी प्रकार देश के विकास का छोटा से छोटा और बड़े से बड़ा कोई भी काम श्रमिकों के बिना नहीं हो सकता। इसलिए श्रम को महत्व दिया जाना जरूरी है। मंडी सचिव ने मंडी में हम्माल तुलावटियों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!