अनोखा तीर, खरगोन। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसपी धर्मवीर सिंह ने जिले के सभी एसडीओपी व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में थाना सनावद के खुड़गांव रोड चांदनीपुरा के पास ठगी करने वाले चोर को पकड़कर कार्यवाही की गई है। थाना सनावद क्षेत्रान्तर्गत 12 अप्रैल 2023 को फरियादी निवासी मण्डलेश्वर तथा उसके साथी नारायण पिता गोकुल ठाकुर निवासी टोकसर ने लालच देकर अपने पैसे तीन गुना करने का कहकर उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर षड़यंत्रपूर्वक फरियादी से 3 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की गई। घटना में आरोपियों द्वारा नकली पुलिस बनकर फरियादियों को डराया धमकाया गया तथा घटना में अर्टीका, स्वीफ्ट डिजायर तथा बोलेरो वाहन का उपयोग किया गया। घटना में महाराष्ट्र के भी आरोपी शामिल हैं। फरियादी की रिपोर्ट से थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 157/23 धारा 420,120(बी)170,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान 27 अप्रैल को प्रकरण के मुख्य सरगना नारायण पिता गोकुल ठाकुर निवासी टोकसर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने खुलासा किया कि उसके द्वारा अपने साथियों भागवत बाई पति गोविन्द 40 वर्ष निवासी मालवेडी मोटक्का थाना मांधाता जिला खण्डवा, गोविन्द पिता कैलाश गोस्वामी 40 वर्ष निवासी माल बेड़ी मोरटक्का, हुसैन बेग पिता अब्बास मिर्जा 30 वर्ष निवासी टुनकी थाना सोनाला जिला बुल्डाना महाराष्ट्र, जुबेर मुसलमान निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खंडवा तथा मोहसीन पिता जुबेर निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खंडवा के साथ ग्राम टोकसर में आरोपी नारायण ठाकुर के घर बैठकर योजना बनाई कि फरियादी को रुपए तीन गुना करने का बोलकर बुलाते हैं तथा उनसे पैसे ऐंठकर उसे नकली पुलिस बनकर डराकर भगा देंगे तथा रुपए आपस में बांट लेंगे।
योजना अनुसार 11 अप्रैल को आरोपियों ने मंडलेश्वर निवासी फरियादी को रुपए लेकर खुड़गांव रोड चांदनीपुरा मिलने बुलाया और वहां पहले से खड़ी बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 09 सीएफ 6092 में आरोपी नारायण ठाकुर बैठा था तथा एक स्विफ्ट डीजायर कार क्रमांक एमपी 09 सीएल 6504 जिसमें महाराष्ट्र निवासी हुसैन बेग पिता अब्बास मिर्जा 30 साल निवासी टुनकी थाना सोनाला जिला बुल्डाना महाराष्ट्र बैठा था। आरोपी नारायण ठाकुर ने फरियादियों से 3 लाख 20 हजार रुपए ले लिए तभी आरोपी के अन्य साथी भागवत बाई पति गोविन्द 40 वर्ष निवासी मालवेडी मोटक्का थाना मांधाता जिला खंडवा, जुबेर मुसलमान निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खंडवा आर्टीका क्रमांक एमपी 09 सीएल 0801 लेकर आए, जिसमें गोविन्द पिता कैलाश गोस्वामी 40 वर्ष निवासी मालबेड़ी मोरटक्का तथा मोहसीन पिता जुबेर निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खंडवा पुलिस की ड्रेस पहनकर बैठे थे। जिन्होंने अपनी कार फरियादियों की मोटरसाइकल के सामने अड़ा दी जिससे फरियादी डरकर भाग गए, ठगे गए रुपए नारायण ठाकुर ने अपने पास रखे। जिसमेें से 12 अप्रैल को 40 हजार रुपए भागवती बाई एवं गोविन्द को दिए, 1 लाख रुपए जुबेर एवं मोहसीन को दिए। आरोपी हुसैन बेग पिता अब्बास मिर्जा 30 वर्ष निवासी टुनकी थाना सोनाला जिला बुल्डाना महाराष्ट्र घटना के बाद महाराष्ट्र भाग गया था जिसने पैसे बाद में देने का बोला था। शेष 1 लाख 80 हजार रुपए नारायण ठाकुर ने अपने पास रखें हैै। आज दिनांक तक प्रकरण में शामिल आरोपी भागवत बाई पति गोविन्द 40 वर्ष निवासी मालवेडी मोटक्का थाना मांधाता जिला खंडवा, गोविन्द पिता कैलाश गोस्वामी 40 वर्ष निवासी मालबेड़ी मोरटक्का, हुसैन बेग पिता अब्बास मिर्जा 30 वर्ष निवासी टुनकी थाना सोनाला जिला बुल्डाना महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर उनसे ठगी में इस्तेमाल की गई आर्टीका क्रमांक एमपी 09 सीएल 0801 कीमत ५ लाख ५० हजार, स्विफ्ट डीजायर क्रमांक एमपी 09 सीएल 6504 कीमत ४ लाख ५० हजार, बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 09 सीएफ 6092 कीमत ६ लाख रुपए, पुलिस वर्दी एवं जूते, नगदी 19 हजार 200 रुपए कुल मश्रुका किमती 16 लाख 19 हजार 200 रुपए जप्त किए जा चुके हैं। साथ ही आरोपियों द्वारा पूर्व में भी इस तरह की अन्य ठगी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रकरण के फरार आरोपी जुबेर मुसलमान निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खंडवा तथा मोहसीन पिता जुबेर निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खंडवा की तलाश की जा रही है।
यह हुए गिरफ्तार
पुलिस ने नारायण पिता गोकुल ठाकुर 45 वर्ष निवासी ग्राम टोकसर थाना सनावद जिला खरगोन, भागवत बाई पति गोविन्द 40 वर्ष निवासी मालवेडी मोटक्का थाना मांधाता जिला खंडवा, गोविन्द पिता कैलाश गोस्वामी 40 वर्ष निवासी मालबेड़ी मोरटक्का, हुसैन बेग पिता अब्बास मिर्जा 30 वर्ष निवासी टुनकी थाना सोनाला जिला बुल्डाना महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। वहीं जुबेर मुसलमान निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खंडवा एवं मोहसीन पिता जुबेर निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खंडवा पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
इन्होंने की कार्यवाही
कार्यवाही एसडीओपी खरगोन विनोद कुमार दीक्षित के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद एमआर रोमड़े के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक शिवप्रसाद वर्मा, चम्पालाल सोलंकी, प्रधान आरक्षक रविन्द्र चौहान, आरक्षक योगेश कैथवास, अजयसिंह सोलंकी, हरिओम कौशिक, सुमित भदौरिया, महिला आरक्षक अन्नपूर्णा तिवारी, सायबर सेल से उपनिरीक्षक सुदर्शन कलोसिया, आरक्षक अभिलाष डोगरे का विशेष योगदान रहा।
Views Today: 2
Total Views: 44