मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना : सामूहिक विवाह का आयोजन केसला में 03 मई को कलेक्टर श्री सिंह ने बेहतर आयोजन करने के दिए निर्देश

नर्मदापुरम:  जनपद पंचायत केसला में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन 03 मई बुधवार को खेल मैदान ग्राम पंचायत केसला में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम इटारसी, जनपद सीईओ एवं संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

      कलेक्टर श्री सिंह ने सामूहिक विवाह के आयोजन के संबंध में मंच निर्माण, पार्किंग एवं कानून व्यवस्थ, साफ सफाई, चेक वितरण, भोजन , पेयजल आदि की समीक्षा कर बेहतर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के जिला स्तरीय अधिकारियों को जो दायित्व सौंपा गया हैं उनका गंभीरता से निर्वहन करें। किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहें। कंट्रोल का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करें।

Views Today: 2

Total Views: 64

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!