सांगाखेड़ा रोड पर खेत मे मिला महिला का शव, पुलिस मौके पर पहुंचकर कर रही जांच
सेमरी हरचंद- नगर के सांगाखेड़ा रोड पर लगभग 200 मीटर अंदर पालादेवरी पास के एक खेत मैं एक अज्ञात महिला का शव मिला है। ग्राम कोटवार की सूचना पर सेमरी हरचंद पुलिस मौका स्थल पर पहुंची है महिला के कमर पर एक नीला सा निशान दिखाई दे रहा हैं महिला के पैर में चांदी की कड़ी नाक मे लोंग कान मे बाली और हाथ में कडे़ पहने हुए है। अज्ञात महिला लगभग 55 वर्ष की बताई जा रही है। सेमरी हरचंद पुलिस चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस स्टाफ के साथ मौके पहुंचा माखन नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची है वहीं एसडीओपी मदन मोहन समर भी मौके पर पहुंच हैं। अज्ञात महिला कौन है और कहां की रहने वाली है अभी इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस मृत महिला के शव की शिनाख्त करने का भी प्रयास कर रही है।
Views Today: 4
Total Views: 54